महाराष्ट्रः 100 आवारा कुत्तों के मुंह-पैर बांधकर सड़क पर फेंका, 90 की मौत- जांच शुरू

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana) जिले में कम से कम 90 आवारा कुत्ते ( Dogs) की लाश मिलने हड़कंप मच गया है. सवाल उठने लगा है कि आखिरकार इन कुत्तों को किसने मारा और क्यों. कुत्तों की कुल संख्या 100 के करीब थी लेकिन उसमें से 90 की मौत हो गई. जबकि अन्य 10 जीवित हालत में मिले हैं. दरअसल स्थनीय ग्रामीणों को वन विभाग को लाश सड़ने के बाद आने वाली बदबू की जानकारी दी.

पुलिस जांच में जुटी ( फोटो क्रेडिट- pixabay )

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana) जिले में कम से कम 90 आवारा कुत्ते ( Dogs) की लाश मिलने हड़कंप मच गया है. सवाल उठने लगा है कि आखिरकार इन कुत्तों को किसने मारा और क्यों. कुत्तों की कुल संख्या 100 के करीब थी लेकिन उसमें से 90 की मौत हो गई. जबकि अन्य 10 जीवित हालत में मिले हैं. दरअसल स्थनीय ग्रामीणों को वन विभाग को लाश सड़ने के बाद आने वाली बदबू की जानकारी दी. जिसके बाद वन अधिकारीयों ने जांच शुरू की तो पाया कि 90 आवारा कुत्तों के पैर और मुंह बांधकर उन्हें फेंका गया था.

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एक वनरक्षक की शिकायत के आधार पर अवारा कुत्तों के अज्ञात हत्यारों के खिलाफ पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम, 1960 और भादंसं के तहत मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा कि इन कुत्तों की मौत की सटीक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी.

यह भी पढ़ें:- क्रूरता की हद: बोरे में 16 कुत्तों के शव मिलने से हड़कंप, किसी ने पहले जहर दिया फिर पीट-पीटकर मार डाला

पुलिस को संदेह है कि शहर के भीतर अवारा कुत्तों को पकड़कर मार डाला गया और उन्हें वन्यक्षेत्र में फेंक दिया गया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुराग पाने के लिए वे कुत्ता पकड़ने वालों से पूछताछ कर रहे हैं. गौरतलब हो कि कुछ महीनों पहले ही तेलंगाना के विकाराबाद जिले में नगर निगम के कर्मियों ने 22 आवारा कुत्तों की कथित तौर पर हत्या कर दी, जिसे लेकर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था. जहरीली सुइयां लगी लाठियों से मार-मार कर आवारा कुत्तों की हत्या कर दी थी.

Share Now

\