Maharashtra: एक करोड़ के कर्ज से बचने के लिए शख्स ने रचा अपनी मौत का ड्रामा, दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो लेकिन कानून के शिकंजे उसे उसका बचना नामुमकिन होता है. क्योंकि जांच और तलाश के बाद अपराधी की गिरेबान तक पुलिस का हाथ पहुंच जाता है. एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है. जहां पर पुलिस ने 29 नवंबर को हिजेवाड़ी इलाके में एक खेत से सड़ा हुआ लाश मिला था. जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई की शख्स की हत्या चाकू मारकर की गई थी. उसके बाद लाश की पहचान न हो सके. इसलिए उसे जला दिया था. इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दिया. इस दौरान लाश के पास पुलिस के कुछ जले कपड़े और एक नंबर मिला. इस नंबर के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मुंबई:- अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो लेकिन कानून के शिकंजे उसे उसका बचना नामुमकिन होता है. क्योंकि जांच और तलाश के बाद अपराधी की गिरेबान तक पुलिस का हाथ पहुंच जाता है. एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है. जहां पर पुलिस ने 29 नवंबर को हिजेवाड़ी इलाके में एक खेत से सड़ा हुआ लाश मिला था. जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई की शख्स की हत्या चाकू मारकर की गई थी. उसके बाद लाश की पहचान न हो सके. इसलिए उसे जला दिया था. इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दिया. इस दौरान लाश के पास पुलिस के कुछ जले कपड़े और एक नंबर मिला. इस नंबर के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी.

जांच के दौरान पुलिस ने नंबर के आधार पर एक शख्स के पास पहुंची जिसनें ये नंबर दिया था. उस शख्स ने बताया कि ये नंबर वाईसीएम अस्पताल के बाहर एक भिखारी ने उससे लिया था. फिर पुलिस का शक गहरा हुआ कि जिसका नंबर है वो मरने वाला नहीं बल्कि किसी दूसरे शख्स की हत्या की गई है. फिर क्या पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सभी सीसीटीव को खंगालना शुरू किया. उसके बाद सीसीटीवी बिखारी संदीप एक किसी शख्स के साथ बात करता हुआ नजर आया. जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी.

इस दौरान पुलिस ने गुमशुदा लोगों की लिस्ट तलाशी तो पाया की एक शख्स महबूब शेख पीछे कुछ दिनों से गायब है. जब परिवार के लोगों को सामान दिखाया तो परिवार के लोग उसे पहचान गए. फिर पुलिस ने सीसीटीव में देखा की भिखारी संदीप से जो शख्स बात कर रहा था वो महबूब शेख ही था. जिसके बाद पुलिस ने महबूब के नंबर को ट्रेस करना शुरू किया. 19 नवंबर को जैसे ही उसनें फोन ऑन किया पुलिस ने उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. मुंबई में Christmas और New Year की रात इन कामों की मिलेगी छूट, ये रहेंगे बंद, पढ़ें नाईट कर्फ्यू की पूरी जानकारी.

 मेहबूब शेख में पुलिस को बताया कि उसके उपर करोड़ों का कर्ज था. जो वो चुकाना नहीं चाहता था और उससे बचने के लिए विकल्प तलाशने लगा था. फिर उसने हत्या की योजना बनाई और भिखारी संदीप को अपना शिकार बनाया और उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने एक नोट भी छोड़ा था कि कर्ज के कारण उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.
Share Now

\