महाराष्ट्र: व्यक्ति ने किसान नेता पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की

महाराष्ट्र(Maharashtra) के बुलढाणा(Buldhana) में बुधवार को स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता रविकांत तुपकर(Ravikant Tupkar) पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : PTI )

बुलढाणा (महाराष्ट्र), 10 दिसंबर : महाराष्ट्र(Maharashtra) के बुलढाणा(Buldhana) में बुधवार को स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता रविकांत तुपकर(Ravikant Tupkar) पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि, तुपकर के अंगरक्षक ने हमले को नाकाम कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि यह घटना किसान संगठन के नेता तुपकर के कार्यालय के बाहर शाम साढ़े पांच बजे हुई. महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले,  12 और लोगों की मौत

हमले में तुपकर घायल नहीं हुए, लेकिन उनके निजी सहायक को चोट लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी जनार्दन दगड़ू गाडेकर को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी द्वारा हमला करने के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है.

Share Now

\