सतारा, 15 अगस्त: महाराष्ट्र के सतारा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां, एक बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. बाइक और बस की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिस कारण बाइक सवार की झुलसकर मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हादसे का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि एक युवक बाइक से जा रहा होता है कि तभी पीछे से एक राज्य परिवहन बस टक्कर मार देती है. फुटेज में आगे दिखा कि बस और बाइक की टक्कर के बाद भीषण आग लग जाती है. यह आग देखते ही देखते बस और बाइक को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लेती है. Mumbai: डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, गैस्ट्रो और H1N1 के मामले बढ़े, BMC ने जारी की एडवाइजरी; जान लें बचाव के उपाय.
बस की टक्कर के बाद बाइक सवार गिर गया लेकिन बस चालक बिना रुके भागने की कोशिश करने लगा. कुछ ही पलों बाद, बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया और आग की लपटें उठने लगीं. आग ने देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार गंभीर रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
CCTV में कैद हुई घटना
A strange accident occurred on the Pune-Bengaluru Highway near Satara around 6 PM on Wednesday. In the collision between a motorcycle and an ST bus, one person lost their life.#accident #punebengaluru #busacciddent #satarabusaccident pic.twitter.com/y5pJS2WuQ4
— Pune Pulse (@pulse_pune) August 14, 2024
आग में झुलसने से बाइक सवार की मौत
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि महज कुछ ही देर में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. खुशकिस्मती से, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है.