Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेहद गंभीर है. राज्य में वीकेंड लॉकडाउन लागू है, इसके साथ ही अन्य दिनों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. हालांकि हालात में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा. महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 55,411 नए मामले सामने आए और 309 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33,43,951 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की संख्या 57,638 पर पहुंच गई है. राज्य में कोरोना के 5,36,682 एक्टिव केस हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इस साल सात अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मरीज सामने आए थे. यह भी पढ़ें- Weekend Lockdown in Maharashtra: महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला? जानें पूरी डिटेल.
उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए डिजिटल तरीके से आयोजित सर्वदलीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए. इसके साथ ही उन्होंने जीवन रक्षा और कोरोना वायरस के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों, मजदूरों और दिहाड़ी मजदूरों की जीविका का समाधान भी निकालेगी.
लग सकता है 15 दिनों का लॉकडाउन!
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए 15 दिनों का लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला रविवार को लिया जा सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि वीकेंड लॉकडाउन में जो भी पाबंदियां लगाई गई हैं उन्हें सप्ताह के अन्य दिनों में भी लागू किया जा सकता है. बहरहाल, लॉकडाउन पिछले साल की तरह सख्त नहीं होगा लेकिन फूड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, मेडिकल डायग्नोस्टिक किट्स और फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री और उसके सप्लाई चेन को ऑपरेट करने की अनुमति होगी.
इस बीच, कोविड टास्क फोर्स की रविवार को बैठक होनी है. उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार सोमवार को राहत उपायों की योजना के लिए बैठक बुलाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन को लेकर सोमवार या मंगलवार को आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में उप-मुख्यमंत्री अजित पवार, मंत्री- अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट, दिलीप वलसे पाटिल, एकनाथ शिंदे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, अमित देशमुख के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, विधानसभा में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत पाटिल और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्ष के नेता फडणवीस की सलाह पर जरूर ध्यान दिया जाएगा. ठाकरे ने कहा कि सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन जारी करने, जांच रिपोर्ट जल्दी मिलने आदि पर तथा ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति पर गौर करेगी.