महाराष्ट्र: तेंदुए ने किया बंदर का पीछा, ट्रांसफॉर्मर केबल में फंसने से लगा करंट, दोनों की मौत
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में ट्रांसफॉर्मर केबल में फंसने के कारण एक तेंदुए और एक बंदर की मौत की खबर है. इस दौरान दोनों ट्रांसफॉर्मर में गिर गए और केबल में फंसने की वजह से उन्हें करंट लग गया, जिसके कारण दोनों की मौत हो गई.
रत्नागिरी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के रत्नागिरी (Ratnagiri) में ट्रांसफॉर्मर केबल (Transformer Cable) में फंसने के कारण एक तेंदुए (Leopard) और एक बंदर (Monkey) की मौत की खबर है. यह हादसा सोमवार को हुआ था. बताया जा रहा है कि यह घटना अंबाव गांव (Ambav village) के राजेंद्र माने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (Rajendra Mane College of Engineering and Technology) परिसर के भीतर हुई थी. इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया. हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने तेंदुए और बंदर की करंट लगने के कारण हुई मौत की सूचना राज्य वन विभाग के अधिकारियों को दी. खबरों के अनुसार, कहा जा रहा है कि यह तेंदुआ बंदर का पीछा कर रहा था और बंदर तेंदुए से बचने के लिए भाग रहा था. इस दौरान दोनों ट्रांसफॉर्मर में गिर गए. यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: बिल्डिंग के स्विमिंग पूल में Pool Party करते दिखे बंदर, एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो, आप भी देखें
ट्रांसफॉर्मर में गिरने के बाद वो केबलों में उलझ गए और उन्हें बिजली के करंट का जोरदार झटका लगा. इलेक्ट्रिक शॉक लगने की वजह से मौके पर तेंदुए और बंदर की मौत हो गई. इस हादसे की तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने शेयर की है. तस्वीर में ट्रांसफॉर्मर पर तेंदुआ और बंदर मृत अवस्था में नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: मगरमच्छ के मुंह से तेंदुए ने बड़ी ही आसानी से छिना मांस, देखें हैरान कर देने वाला वाइल्ड लाइफ वीडियो
देखें तस्वीर
गौरतलब है कि इस हादसे की सूचना मिलते ही वन अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि तेंदुए और बंदर की मौत से बिजली की आपूर्ति बाधित हुई थी या नहीं. हालांकि जब तेंदुआ बंदर का पीछा कर रहा था, तब किसी व्यक्ति को चोट लगने की कोई खबर सामने नहीं आई है.