Maharashtra: बड़ी संख्या में मुसलमानों ने भाजपा प्रवक्ताओं की पैगंबर विरोधी टिप्पणी का किया विरोध
औरंगाबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ताओं की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) विरोधी टिप्पणी के विरोध में औरंगाबाद (Aurangabad), सोलापुर (Solapur), रायगढ़ (Raigad) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के अन्य स्थानों में जुमे की नमाज (Namaz) के बाद लाखों मुसलमान (Muslim) सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिदों के बाहर सड़कों पर शांतिपूर्ण मार्च निकाला, भाजपा के दो प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) के खिलाफ नारेबाजी की, उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और केंद्र सरकार (Central Government) की निंदा की. Maharashtra: नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ नवी मुंबई में महिलाओं ने विरोध मार्च निकाला

कुछ स्थानों पर, मार्च करने वालों ने भाजपा प्रवक्ताओं की तस्वीरें और पुतले भी जलाए. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और स्थानीय समूहों सहित कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने जुमे की नमाज अदा करने के बाद अपना विरोध जताया.

औरंगाबाद में, एआईएमआईएम सांसद सैयद इम्तियाज जलील विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए, कई हजारों मुसलमानों की भीड़ में वह सुरक्षा कर्मियों के बिना ही प्रदर्शन में शामिल हुए और लोग इस दौरान शर्मा-जिंदल के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

विरोध के दौरान इन कस्बों में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं, मार्च करने वालों के लिए रास्ता बनाने के लिए सड़क यातायात ठप हो गया, लेकिन कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. शर्मा 7 जून को ठाणे की मुंब्रा पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी का सामना कर रही हैं और पुलिस ने उन्हें 22 जून को पैगंबर मोहम्मद को निशाना बनाकर कथित ईशनिंदा करने के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है.