मुंबई: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुगंतीवार ने बुधवार को साल 2019-20 के लिए 19,784 करोड़ रूपये के अनुमानित राजस्व घाटे का अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में किसानों के कर्ज माफी के लिए विशेष कोष बनाने का प्रावधान भी है. राज्य पर कुल कर्ज बढ़कर 4,14,411 करोड़ हो गया है और यह राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 14.82 प्रतिशत है। उन्होंने दावा किया कि राज्य की अर्थव्यवस्था ‘सुदृड़‘ है.
गौरतलब है कि औद्योगिक रूप से अग्रणी इस राज्य में कर्ज का स्तर देश में सबसे अधिक है. इस बजट में कौशल विकास के लिए 90 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है. इस योजना का नाम भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के नाम पर रखा गया है. यह भी पढ़े: BMC Budget 2019: बीएमसी कमीश्नर अजॉय मेहता ने पेश किया 30,692 करोड़ का बजट, जानें किसे क्या मिला?
वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2019-20 के बजट प्रावधान में राजस्व प्राप्तियां 3,14,489 करोड़ रूपये और राजस्व खर्च 3,34,273 करोड़ रूपये होने का अनुमान है. महाराष्ट्र सरकार के लिए वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक योजना का आकार 99,000 करोड़ रूपये का है.