मुंबई: महाराष्ट्र में भीषण गर्मी का दौर कारी है. राज्य में अब तक लू लगने और हीट स्ट्रोक से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में राज्य में होने वाले कार्यक्रमों के लिए एडवाइजरी जारी की गई हैं. एडवाइजरी के अनुसार राज्यभर में खुले स्थानों में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. मौसम की स्थिति में सुधार होने तक यह आदेश लागू रहेगा. Heatwave Advisory By Government: भीषण गर्मी और लू का कहर, सरकार ने श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए जारी किए दिशानिर्देश.
बता दें कि रविवार यानी 16 अप्रैल को नवी मुंबई के खारघर में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में भाग लेने के बाद हीटस्ट्रोक (Heat Stroke) के कारण करीब 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. मरने वालों में दस महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं.
खुले में होने वाले कार्यक्रमों के लिए एडवाइजरी जारी
#MaharashtraHeatstrokeDeaths pic.twitter.com/UpcGeIaAHY
— NDTV (@ndtv) April 19, 2023
खारघर क्षेत्र में रविवार को एक खुले मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. चिलचिलाती धूप में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था, जिनमें अधिकतर लोग महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित अप्पासाहेब धर्माधिकारी के अनुयायी थे. रविवार को कार्यक्रम के दौरान लू लगने और अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण 14 लोगों की मौत हो गई.
लू के कारण हुई मौतों पर विपक्ष शिंदे सरकार पर हमलावर है. महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार ने नवी मुंबई में रविवार को आयोजित राज्य पुरस्कार समारोह में लू लगने से लोगों की मौत होने के मामले में राज्य सरकार के खिलाफ मंगलवार को गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की.
प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखे एक पत्र में पवार ने कहा कि यह त्रासदी प्राकृतिक नहीं, बल्कि यह मानव निर्मित आपदा है और इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.