Mumbai ICICI Bank Offices Raided by GST in Tax Probe: देश के प्राइवेट बैंकों में सबसे बड़े बैंकों में से एक ICICI बैंक के तीन कार्यालयों में मुंबई में बुधवार को जीएसटी अधिकारियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया.इस छापेमारी के बाद बैंक में हड़कंप मच गया. फिलहाल, जीएसटी अधिकारियों द्वारा यह तलाशी अभियान जारी है. यह अभियान महाराष्ट्र जीएसटी अधिकारियों के द्वारा चलाया जा रहा है. बैंक ने इस मामले की जानकारी देर रात एक्सचेंजों को भी दी है.
छापेमारी को लेकर बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि जीएसटी अधिकारियों ने बैंक के तीन कार्यालयों की तलाशी शुरू की. कार्यवाही जारी है और बैंक अनुरोध के अनुसार डेटा प्रदान करने में पूरा सहयोग कर रहा है. यह भी पढ़े: LIC को मिला 65 करोड़ रुपये का GST नोटिस, जुर्माने और ब्याज सहित 71.5 करोड़ का करना होगा भुगतान
मुंबई में ICICI बैंक के तीन दफ्तर में GST की छापेमारी:
ICICI Bank said it was cooperating fully with the #Maharashtra GST authorities after they searched the bank's three offices on Wednesday.#news @divyeshas https://t.co/jwRN2FHsqx
— IndiaToday (@IndiaToday) December 5, 2024
जीएसटी अधिकारियों की ओर से ICICI Bank के दफ्तरों में ये तलाशी अभियान महाराष्ट्र जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 67 (1) और (2) के तहत चलाया है. वहीं जीएसटी के इस रेड के बाद इसका असर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर देखने को मिल सकता है.