RT-PCR Rates Slashed: महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 जांच शुल्क आधा किया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 1 अप्रैल : महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिये आरटी - पीसीआर जांच (RT - PCR) की कीमत बुधवार को 1000 रुपये से घटा कर 500 रुपये कर दिया है. एंटीजन जांच के शुल्क में भी कमी की गयी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी घोषणा की . महामारी की शुरूआत में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 4500 रुपये थी और राज्य सरकार ने समय समय पर इसे कम किया.

लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने बताया कि जांच के लिये नयी दरें 500 रुपये, 600 रुपये एवं 800 रुपये निर्धारित की गयी हैं. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: तेलंगाना में कोविड-19 के 684 नये मामले, तीन मरीजो की जान गयी

उन्होने बताया कि केंद्र पर जा कर नमूना देने पर जांच के लिये 500 रुपये लिए जायेंगे जबकि कोविड देखभाल केंद्र अथवा पृथक-वास केंद्र से नमूना एकत्र करने पर 600 रुपये देने होंगे और घर से नमूना लेने पर 800 रुपये शुल्क देय होगा .

इसी प्रकार एंटी बॉडीज जांच कराने पर 250 रुपये, 300 रुपये और 400 रुपये देने होंगे .