
गढ़चिरौली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli ) जिले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. खोब्रामेन्धा वन क्षेत्र में पुलिस ने पांच नक्सलियों (Naxal) को मुठभेड़ में मार गिराया है. देर रात पेट्रोलिंग के लिए कुर खेड़ा तालुका के खोब्रा मेढ़ा के जंगल में नक्सलियों ने अचानक से पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया, जिसके बाद क्रॉस फायरिंग हुई. यह इलाका नक्सल प्रभावित है. छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को कामयाबी, बीजापुर में तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार
इस नक्सल रेंज के डीआईजी (DIG) संदीप पाटिल (Sandeep Patil) ने बताया कि खुरखेड़ा इलाके के खोब्रामेन्धा वन क्षेत्र में पुलिस के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस के जवानों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया.' क्षेत्र में पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
Maharashtra: Five Naxals killed in an encounter with police in Khobramendha forest area of Kurkheda in Gadchiroli district, says Sandip Patil, DIG, Naxal Range
— ANI (@ANI) March 29, 2021
गढ़चिरौली के SP का कहना है कि फिलहाल फायरिंग बंद की गई है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. कुछ नक्सलियों की बॉडी मिली है, लेकिन आधिकारिक आंकड़े थोड़ी देर में जाहिर किये जाएंगे. लोकल सोर्सेस का कहना है कि 5 नक्सली मारे गए हैं.
गढ़चिरौली जिले में 24 दिन पहले भी पुलिसकर्मियों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी. करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ था जबकि कुछ जवान घायल भी हुए थे. मुठभेड़ के दौरान कई जवान फंस गए थे जिसके बाद उन्हें एयरफोर्स की मदद से बाहर निकला गया था.
बता दें कि इससे पहले 24 मार्च को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस पर हमला किया था. इसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. यहां नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया था. गढ़चिरौली में आए दिन पुलिसकर्मियों और नक्सलीयों के बीच गोलीबारी होती रहती है.