VIDEO: प्याज की गिरती कीमतों के खिलाफ विरोध, महाराष्ट्र के किसानों ने मंत्री नितेश राणे को प्याज की माला पहनाकर जताई नाराजगी
(Photo Credits @ErAnishverma)

महाराष्ट्र के नासिक जिले में किसानों ने प्याज की गिरती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान, किसानों ने राज्य के मंत्री नितेश राणे को प्याज की माला पहनाकर अपनी नाराजगी जताई. मंत्री जब  नासिक जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, तभी उनकी किसानों में एक किसान उनके स्टेज पर जा पंहुचा और गले में प्याज की माला डाल दी. इस विरोध का उद्देश्य हालिया प्याज की कीमतों में गिरावट के कारण किसानों का गुस्सा माना जा रहा है. यह भी पढ़े: Nana Patole on BJP: भाजपा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बेईमानी से जीती, हम जनता के लिए लड़ेंगे; नाना पटोले

नितेश राणे को प्याज की माला पहनाने का वीडियो वायरल

किसान स्टेज पर मंत्री नितेश राणे को प्याज की माला पहना रहा है. वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर नितेश राणे भाषण दे रहे हैं. इसी बीच कुछ किसानों में एक किसान हाथ में प्याज की माला लेकर स्टेज पर पहुंचाता है और उनके गले में डाल देता है. इस बेच कुछ पुलिस वाले उसे पकड़ लेते हैं. लेकिन उन्होंने उसे छोड़ने को कहा.

नितेश राणे को किसना ने प्याज की माला पहनाई

महाराष्ट्र के नासिक जिले की लासलगांव प्याज मंडी में पिछले कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 36 रुपये प्रति किलो से घटकर अब प्याज के दाम 17 रुपये 25 पैसे प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जिससे प्याज उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ गई है. इस गिरावट ने किसानों को आर्थिक संकट में डाल दिया है. पिछले कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में लगातार कमी आ रही है, जिससे किसान सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं.

 पीयूष गोयल को अजित पवार लिख चुके हैं पत्र

दरअसल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर नासिक के प्याज किसानों की मुश्किलों का हवाला दिया है. पवार ने केंद्र सरकार से प्याज पर बीस फीसदी निर्यात शुल्क हटाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि नई फसल आने से मंडियों में प्याज की भरमार हो गई है, जिसके कारण किसानों को अपने उत्पाद को औसतन 2,400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव में बेचना पड़ रहा है. इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.