Maharashtra Extented Lockdown till 31st October: महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा, होटल-बार को 5 तारीख से 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की इजाजत
भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आती है तब तक इससे निजात नहीं मिलने वाली है. देश में कोविड-19 को लेकर टॉप पर बना हुआ है. इसी बीच महाराष्ट्र से खबर है कि यहां लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढाया गया है.
मुंबई, 30 सितंबर. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आती है तब तक इससे निजात नहीं मिलने वाली है. देश में कोविड-19 (COVID-19) को लेकर टॉप पर बना हुआ है. इसी बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) से खबर है कि यहां लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढाया गया है.
बता दें कि भले ही महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढाया हो लेकिन 5 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ होटल्स, फूड कोर्ट्स, रेस्त्रां और बार को खोलने की इजाजत दी गई है. वहीं इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने धुम्रपान को बढ़ावा न देने के मद्देनजर खुली बीड़ी और सिगरेट पर बैन लगाया का फैसला किया था. जिसके बाद सूबे में पान-बीड़ी विक्रेता एक बीड़ी या सिगरेट नहीं बेच सकते हैं यह भी पढ़ें-Maharashtra: पान-बीड़ी विक्रेता लूज़ बीड़ी या सिगरेट नहीं बेच पाएंगे, राज्य सरकार ने लगाए प्रतिबंध
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में 2 लाख 60 हजार 789 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.अच्छी खबर यह है कि 10 लाख 69 हजार 159 लोग कोविड-19 से जंग जीत चुके हैं. हालांकि कोरोना के शिकंजे में आने से 36 हजार 181 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 62 लाख 25 हजार 764 पहुंच गई है. जबकि 97 हजार 497 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है.