Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों पर बोले सीएम एकनाथ शिंदे, महायुति ने जो काम किया, जनता ने उस पर वोट दिया
Credit-(Twitter-X )

मुंबई, 23 नवंबर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा शनिवार को हो रही है. इसी बीच रुझानों में भाजपा, शिवेसना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) वाला महायुति गठबंधन प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है. महायुति 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. इस पर शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पहला रिएक्शन सामने आया. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता और महायुति के कार्यकर्ताओं को इस नतीजों के लिए बधाई दी. सीएम शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने यहां ढाई साल में काम करके उन्हें जवाब दिया है. इसलिए, हमें लैंडस्लाइड जीत मिली है.

सीएम एकनाथ शिंदे ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है. मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों का धन्यवाद करता हूं.'' उन्होंने आगे कहा, ''महायुति ने जो काम किया है, जनता ने उस पर वोट दिया है. इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है, मैं महाराष्ट्र की जनता और महायुति के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं. उन्होंने बहुत ही बढ़िया काम किया है और महायुति को जिताया.'' यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ता फडणवीस को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं : विजयवर्गीय

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बयान दिया. सीएम शिंदे ने कहा कि अंतिम आंकड़े आने के बाद तीनों पार्टी के प्रमुख मिलकर तय कर लेंगे. जैसे हम यहां पर मिलकर चुनाव लड़े हैं, हम लोग बैठकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला कर लेंगे. सीएम एकनाथ शिंदे ने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, ''ढाई साल तो उनका आरोप लगाने में गया. अभी कम से कम अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. लोगों को आरोप पसंद है या काम. हमने आरोपों का जबाव काम करके किया. ढाई साल में जनता ने काम देखा है और जनता की आवाज बनकर हमने काम किया है. हमने यहां की जनता के लिए विकास और कल्याणकारी काम किए हैं. आज हमें लैंडस्लाइड जीत मिली है.''

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. प्रदेश में महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है, वहीं शिवसेना (शिंदे) ने 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे. महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे.