इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 नवंबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में ‘महायुति’ गठबंधन के प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सूबे के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
इंदौर के राजबाड़ा चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के जोरदार जश्न के बीच विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला तो भाजपा आलाकमान और महायुति गठबंधन में शामिल तीनों दलों के नेता करेंगे, पर भाजपा कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि फडणवीस मुख्यमंत्री बनें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सुबह से महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से बात हो रही है। सबका एक ही मत है कि फडणवीस को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए।’’
विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में काबीना मंत्री हैं। उन्होंने फडणवीस की नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट समेत नागपुर जिले की 12 सीट पर चुनावी प्रबंधन की कमान संभाली थी।
विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र में भाजपा के शानदार चुनावी प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों ने बता दिया है कि कांग्रेस के उठाए जाने वाले गलत मुद्दों का ‘‘खोटा सिक्का’’ बार-बार नहीं चलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)