मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. महाराष्ट्र की सत्ता कौन संभालेगा. क्या एकनाथ शिंदे ही सीएम बनेंगे या देवेंद्र फडणवीस के सिर ये ताज सजेगा. इस सवाल पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट करते हुए कहा है, "मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है. चुनाव के बाद तीनों पार्टियों के नेता मिलकर यह फैसला करेंगे, और यह फैसला सभी के लिए स्वीकार्य होगा."
महाराष्ट्र में महायुति (बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट) ने चुनावों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. देवेंद्र फडणवीस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गठबंधन में किसी प्रकार का मतभेद नहीं है.
सीएम पद को लेकर कोई विवाद नहीं
#WATCH | Mumbai | When asked who will be the next CM of Maharashtra, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "There will be no dispute on the CM's face. It was decided from day one that after the elections, the leaders of the three parties will sit together and decide on… pic.twitter.com/iVJ502NzKc
— ANI (@ANI) November 23, 2024
सीएम की रेस में देवेंद्र फडणवीस का पलड़ा भारी दिख रहा है. दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी 145 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और वो 131 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 81 सीटों पर लड़कर 53 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी की जीत का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है. जीत के अंतर को देखते हुए फडणवीस का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि वो बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे हैं.
वहीं, एकनाथ शिंदे को भी सीएम बनने की रेस में पीछे नहीं माना जा सकता है. दरअसल, एकनाथ शिंदे ने ऐसे समय में बीजेपी का साथ दिया था, जब उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी. वहीं, महायुति की एकता को बनाए रखने के लिए भी बीजेपी शिंदे को ही दौबारा सीएम बना सकती है.