Maharashtra: पीएम मोदी का फैसला हमें मंजूर, एकनाथ शिंदे बोले सरकार बनाने में कोई समस्या नहीं होगी
एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई समस्या आती है, तो अपने मन में कोई संदेह न लाएं और आप जो भी फैसला लेंगे, वह फैसला मुझे मंजूर है.
मुंबई: महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. इस बीच एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कभी खुद को सीएम नहीं समझा. मैं हमेशा कॉमन मैन बनकर काम किया. मैंने हमेशा राज्य के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की लाडली बहनों का मैं लाडला भाई हूं.
Maharashtra: बीजेपी ने भले 133 सीट जीती हो लेकिन... एकनाथ शिंदें हों CM, बोले शिवसेना नेता.
एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है. मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना. सीएम का मतलब कॉमन मैं होता है, मैंने यही सोचकर काम किया...हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए. मैंने नागरिकों का दर्द देखा है, उन्होंने कैसे अपना घर चलाया." एकनाथ शिंदे ने कहा, "महायुति द्वारा जिसे भी मुख्यमंत्री चुना जाएगा, शिवसैनिक उसका समर्थन करेंगे."
पीएम का फैसला हमें मंजूर
इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को फोन करके कहा था कि हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है. आप जो भी फैसला लेंगे वो हमें मंजूर होगा. हम सब एनडीए का हिस्सा हैं. जो भी फैसला पीएम मोदी लेंगे वो हमें मंजूर है.
एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई समस्या आती है, तो अपने मन में कोई संदेह न लाएं और आप जो भी फैसला लेंगे, वह फैसला मुझे मंजूर है. आप हमारे परिवार के मुखिया हैं. जिस तरह से बीजेपी के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं, हम भी उसी तरह से आपके फैसले को स्वीकार करेंगे. मैंने कल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और उन्हें बताया कि मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई समस्या नहीं होगी."
जनता का जताया आभार
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं को महायुति का समर्थन करने और हमें भारी जीत दिलाने के लिए धन्यवाद देता हूं. यह अभूतपूर्व है... अमित शाह और पीएम मोदी ने एक आम शिवसैनिक को सीएम बनाने के बालासाहेब ठाकरे के सपने को पूरा किया है. वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं..."