Earthquake in Satara: महाराष्ट्र के सतारा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता
भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

Earthquake in Satara: कोरोना महामारी को लेकर देश जहां परेशान हैं. वहीं आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. ऐसे में आम लोगों के साथ ही वैज्ञानिक भी परेशान है कि बार-बार भूकंप क्यों आ रहें हैं. भूकंप को लेकर ही महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा (Satara) से खबर है कि रविवार की रात लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए है. खबरों के अनुसार रात का समय होने की वजह से लोग अपने घरों में थे. इस बीच अचानक से जमीन कांपने लगी. जिसके बाद लोग घर से निकलकर सुरक्षित जगह भागने लगे.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके रात को 9 बजकर 33 मिनट पर महसूस किए. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई. फिलहाल जो जानकारी अब तक है. उसके अनुसार किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. यह भी पढ़े: Earthquake in Akola: महाराष्ट्र के अकोला में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.3 दर्ज- जानमाल का नुकसान नहीं

बाता दें कि सतारा में  पिछले महीने 20 जून को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. एक ही दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के झटके हल्के होने के चलते किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था.