मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव स्टेशन (Jalgaon Station) के पास कामायनी एक्सप्रेस (Kamayani Express) के एक डब्बे को पटरी से उतरने की खबर वायरल हुई हैं. जिसके बाद ट्रेन में सफर करने वाले परिजन इस खबर को सुनकर परेशान हो गए. लोगों के बीच इस खबर को वायरल होने के बाद मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता की तरफ से इस वायरल खबर को लेकर स्पष्टीकरण जारी हुआ है.
सीपीआरओ, मध्य रेलवे (CPRO, Central Railway) की तरफ से कहा गया कि रेल दुर्घटनाओं को लेकर मध्य रेलवे की तरफ से सोमवार को एक मॉक ड्रिल (Mock Drill) रखा गया था. जिस मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जा रहा था. इस बीच किसी ने इस खबर को ट्रेन के डिब्बे को पटरी पर उतरने की खबर वायर कर दिया होगा, जबकि ऐसा नहीं हैं. यह सिर्फ रेल दुर्घटना के समय हादसे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Mumbai Local: माहिम स्टेशन के नजदीक लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा, अंधेरी-पनवेल-सीएसएमटी रेलवे सेवा बंद
Information regarding derailment of one coach of Kamayani Express near Jalgaon station is getting viral. It is clarified that no such incident has happened. A mock drill is being conducted by the railways as part of preparedness in case of a train accident: CPRO, Central Railway
— ANI (@ANI) September 28, 2020
बता दें कि कामायनी एक्सप्रस ट्रेन नबंर 11071 मुंबई से हर दिन वाराणसी के भोपाल होकर जाती हैं. वहीं कामायनी की ट्रेन नम्बर 11072 वाराणसी से चलकर मुंबई आती हैं.