Maharashtra Crisis: संजय राउत ने ट्वीट कर दिए विधानसभा भंग होने के संकेत
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 22 जून : महाराष्ट्र की राजनीतिक में इन दिनों भूचाल आया हुआ है. इस बीच शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने विधानसभा भंग होने के संकेत दिए हैं. राउत ने बुधवार को एक ट्वीट किया और लिखा- 'घटनाक्रम विधानसभा भंग होने की ओर'.

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, "ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, हमारी सरकार राज्य में बहुमत खो देगी. हम वापस सत्ता में लौट सकते हैं, लेकिन पार्टी की छवि सबसे ऊपर है." यह भी पढ़ें : पूर्वोत्तर दिल्ली में मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी सहित दो गिरफ्तार

राउत ने कहा कि शिवसेना और बागी मंत्री एकनाथ शिंदे के लिए एक-दूसरे को छोड़ना आसान नहीं है. वहीं, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी मंत्री पद का नाम हटा दिया है, लेकिन खुद को 'युवा सेना अध्यक्ष' बताना जारी रखा है.