देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 59 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 1900 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में संक्रमितों का आकंड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है. शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1165 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या 20,228 हो गई है. मुंबई से सबसे ज्यादा 12,864 मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 779 हो गई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
मुंबई के धारावी में शनिवार को कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 1 मरीज की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही धारावी में कोरोना मरीजों की संख्या 833 और मरने वालों की संख्या 27 हो गई है. यहां क्लिक कर देखें अपने राज्य का हाल
महाराष्ट्र में कोरोना का अटैक-
1165 new COVID19 cases, 48 deaths reported in the state today. The total number of positive cases in the state rises to 20,228: #Maharashtra Health Department pic.twitter.com/AL4rlBxtKe
— ANI (@ANI) May 9, 2020
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 95 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,981 हो गई है. 24 घंटे में कोरोना के 3,320 नए मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमितों की संख्या 59,662 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 39,834 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 17,846 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.