Lockdown in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बदतर, कल लग सकता है लॉकडाउन

महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगना लगभग तय लग रहा है. जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल बुधवार से महाराष्ट्र में 14 दिन का लॉकडाउन लग सकता है.

लॉकडाउन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

मुंबई: कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है. कोरोना की इस दूसरी लहर में सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र (Maharashtra) की है. कोरोना से विकट होती इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार लगातार कदम उठा रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण से राहत मिलती नहीं दिख रही है. इस बीच अब महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगना लगभग तय लग रहा है. जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल बुधवार से महाराष्ट्र में 14 दिन का लॉकडाउन लग सकता है. Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र सरकार बना रही लॉकडाउन के लिए फूल प्रूफ प्लान, केंद्र से भी मांगी मदद.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी लॉकडाउन के संकेत दे चुके हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि राज्य के निवासियों को लॉकडाउन के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करने की आवश्यकता है. राजेश टोपे ने इससे पहले कहा था कि, "COVID​​-19 मामलों की वृद्धि के मद्देनजर राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए दो से तीन सप्ताह का "पूर्ण लॉकडाउन" आवश्यक है. टोपे ने साथ ही कहा कि ऐसा कदम तब उठाया जा सकता है जब सरकार स्थिति से निपटने में असमर्थ हो.

वहीं मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने रविवार को कोविड टास्क फोर्स के साथ एक बैठक की थी. जिसमें टास्क फोर्स ने 14 दिन के लॉकडाउन की सिफारिश की गई. Mumbai: नालासोपारा के एक अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन की कमी होने से 7 कोरोना मरीजों की मौत, लोगों का फूटा गुस्सा.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,751 मामले सामने आए और महामारी से 258 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में सक्रिय मरीजों की संख्या 5,64,746 हो गई है. सोमवार को मुंबई में संक्रमण के 6,893 नए मामले सामने आए और 43 मरीजों की मौत हो गई.

बोर्ड परीक्षाएं टाली गई:

महाराष्ट्र सरकार ने COVID-19 के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर इस महीने राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं टालने का फैसला किया. राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र में कोविड-19 के मौजूदा हालात के मद्देनजर हमने 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला किया है. राज्य में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 23 अप्रैल से और 10 वीं कक्षा की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली थी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Maharashtra Haj Committee: महाराष्ट्र हज कमेटी में पहली बार गैर-मुस्लिम CEO की नियुक्ति, फैसले पर मुस्लिम समुदाय के संगठनों ने जताई आपत्ति

\