मुंबई: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र (Maharashtra) में है. राज्य में कोरोना खतरनाक स्थिति पहुंच गया है. यहां बड़ी संख्या में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं राज्य में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी की बात भी सामने आ चुकी है. इस बीच मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके (Nala Sopara) के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने से 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद लोगों ने वहां खूब हंगामा किया. COVID-19: अप्रैल 2020 से अब तक मास्क न पहनने के लिए 25 लाख से भी ज्यादा लोगों पर हुई कार्रवाई, वसूला गया 51.46 करोड़ रुपए का जुर्माना.
ऑक्सीजन की कमी के कारण 7 COVID रोगियों की कथित तौर पर मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, "यह केवल क्षेत्र में गंभीर रोगियों को स्वीकार करने वाला अस्पताल है. उन रोगियों की मृत्यु या तो उनकी उम्र या गंभीर बीमारियों के कारण हुई."
कोविड मरीजों की मौत से गुस्साए लोग:
Maharashtra: Anger sparked in people after 7 COVID patients died allegedly due to lack of oxygen at a hospital in Nalasopara
"It's only hospital accepting critical patients in the area. Those patients died either due to their age or co-morbidities," said a doctor from hospital pic.twitter.com/d98ToNFQJV
— ANI (@ANI) April 13, 2021
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में मंगलवार सुबह से ही ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी. पूरे मामले में इलाके के विधायक क्षितिज ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण 3 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने ट्वीट करके मामले में पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.
विधायक क्षितिज ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री कार्यालय का ध्यान इस गंभीर मसले की ओर खींचना चाहता हूं. वसई तालुका में ऑक्सीजन की भारी कमी है. इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण के 7000 से अधिक सक्रिय केस हैं. इसके साथ ही 3000 लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत है.'