मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (COVID-19) का कहर बना हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में कमी जरूर आई है लेकिन कई जिले अभी भी ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले अभी भी अधिक हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बुधवार को बताया, कोल्हापुर, साहनी, सतारा और पुणे जिलों में COVID-19 के मामले कम नहीं हो रहे हैं. वहां पॉजिटिविटी रेट राज्य के औसत से ज्यादा है. इन जिलों में ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग के हमारे प्रोटोकॉल जारी हैं. Mumbai Unlock Guidelines: बीएमसी का बड़ा फैसला, मुंबई में सप्ताह में हर दिन रात 10 बजे तक सभी दुकानों को खोलने की मिली अनुमति.
पूरे जुलाई महीने में, कोल्हापुर, सतारा, सांगली और पुणे ने महाराष्ट्र के कुल COVID-19 मामलों में 52.6 फीसदी का योगदान दिया. राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से COVID प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा अगर हम इस पर कायम रहते हैं और टेस्टिंग बढ़ाते हैं तो संख्या में कमी आ सकती है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बाढ़ से कामकाज प्रभावित हुआ है.
इन जिलों में कम नहीं हो रहे कोरोना के मामले
COVID cases are not decreasing in Kolhapur, Sahni, Satara and Pune districts. Positivity rate there is more than state average. In these districts, our protocols of tracking, tracing and testing are continuing. Floods have affected the work: State Health Minister Rajesh Tope
— ANI (@ANI) August 4, 2021
इस बीच जीका वायरस ने भी चिंता बढ़ा दी है. जीका वायरस के मामलें केरल में देखने को मिला रहे थे, लेकिन अब महाराष्ट्र में भी इसका पहला मामला मिला है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया जीका वायरस का पहला मामला पुणे में सामने आया है और संक्रमित एक महिला है. विस्तृत जानकारी के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग जैसी निवारक कार्रवाइयों पर कदम उठाए हैं. हमारा विभाग भी निगरानी और पानी की सफाई कर रहा है.
6,005 के नए केस
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 6,005 के नए केस दर्ज किए गए. इस अवधि में 177 मरीजों की मौत हुई और 6799 मरीज संक्रमण से ठीक हुए. वहीं मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 291 नए मामले सामने आए और तीन संक्रमितों की मौत हुई. राज्य में कोरोना के 74,318 सक्रिय मरीज हैं.