Maharashtra Coronavirus: नंदोर आश्रम शाला के छात्रों और शिक्षक सहित 30 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, स्कूल का छात्रावास सील
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Maharashtra Coronavirus: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार बेकाबू हो गई है और संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना की यह स्थिति देश में संक्रमण की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) के आने का मजबूत संकेत दे रही है. इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदोर (Nandore) से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक आवासीय विद्यालय यानी आश्रम शाला के छात्रों और शिक्षक सहित 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कोविड-19 (COVID-19) के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. पालघर के डिप्टी कमिश्नर की मानें तो 30 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल के छात्रावास को सील कर दिया गया है.

आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इसे देश का एपिक सेंटर माना जा रहा है. बुधवार को साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले राज्य से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के कुल 23,179 नए मामले सामने आए, जबकि एक दिन में 84 लोगों ने दम तोड़ा है और पिछले 24 घंटे में 9,138 मरीज ठीक हुए हैं. यह भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, 2021 में पहली बार एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस

देखें ट्वीट-

नए आंकड़ों के बाद महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है, जबकि अब तक 21,63,391 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं राज्य में अब भी 1,52,760 केस एक्टिव हैं और इस संक्रमण से अब तक 53,080 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. उधर, देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 28,903 नए मामले सामने आए, जबकि 188 लोगों की मौत हुई है.