ठाणे (महाराष्ट्र), 9 फरवरी: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल को तीन साल पहले उसके खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताय कि आरोपी पंकज यादव कथित तौर पर तीन अन्य अधिकारियों की भी हत्या करने की योजना बना रहा था.
कल्याण के सहायक पुलिस आयुक्त उमेश माने पाटिल ने बताया कि ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर में तैनात आरपीएफ के उप-निरीक्षक बसवराज गर्ग बुधवार रात करीब 10 बजे कोलसेवाड़ी स्थित अपने बैरक में मृत पाए गए. उन्होंने बताया कि रोहा में तैनात यादव को बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार किया गया. Telangana: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नगर आयुक्त गिरफ्तार
गर्ग बुधवार की रात अपने बैरक में अकेले गाना सुन रहे थे, तभी यादव उनके कमरे में घुस गया और कथित तौर पर लकड़ी के लट्ठ से हमला कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सचिन गुंजाल ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, 2019 में यादव और उनके सहयोगी के बीच विवाद होने के बाद गर्ग ने जांच की थी.
डीसीपी ने कहा कि गर्ग ने यादव को दोषी पाया और सिफारिश की कि उनकी वेतन वृद्धि रोक दी जाए और उनका वेतन काट दिया जाए. उन्होंने कहा कि यादव उससे रंजिश रखता था और यही हत्या का कारण बना.
अधिकारी ने कहा कि उसने तीन अन्य सहयोगियों को भी मारने की योजना बनाई थी, जिन्हें उसने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए जिम्मेदार ठहराया था और उनमें से एक को मारने के लिए रत्नागिरी जिले के चिपलून जा रहा था. लेकिन इससे पहले कल्याण पुलिस ने उसे पेन के आरपीएफ बैरक से बृहस्पतिवार तड़के करीब सवा तीन बजे गिरफ्तार कर लिया, जहां वह रुका था. आगे की जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)