Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे आज रात 8:30 बजे राज्य की जनता को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन में मिल सकती है कुछ ढील
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits Twitter)

मुंबई: कोरोना वायरस को लेकर अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र भी इसकी चपेट में है. हालांकि की पहले की अपेक्षा राहत की बात है कि कोरोना के मामलों में अब काफी कमी आई है. लेकिन राज्य में कोरोना की कड़ी को पूरी तरह ख़त्म करने को लेकर सरकार ने 1 जून को खत्म हो रहे लॉकडाउन (Lockdown) को 15 जून तक बढ़ा दिए हैं. वहीं दो दिन पहले राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने बाद सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज यानी रविवार रात 8:30 बजे राज्य की जनता को संबोधित करने जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है सरकार की तरफ से लोगों को लॉकडाउन में कुछ ढील मिल सकती है.

दरअसल राज्य में 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाये जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने मीडिया के बातचीत में कहा था कि इसके लिए दिशा निर्देश 1 जून को नए जारी किए जाएंगे. टोपे के अनुसार “उन क्षेत्रों में जहां स्थिति में सुधार हुआ है सरकार उन क्षेत्रों में पाबंदियों में ढील देने के बाबत कुछ दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे. यह भी पढ़े: Maharashtra Lockdown Extended: महाराष्ट्र में 15 दिन बढ़ाया गया लॉकडाउन, 1 जून को जारी होंगे नए दिशा-निर्देश

सरकार की तरफ से उम्मीद जताई जा रही है. राज्य में गैर-जरूरी सामान की दुकानों से प्रतिबंध हटाकर उन्हें फिर से खोलने का फैसला लिया जा सकता है और सरकारी कार्यलयों को अधिक कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए कहा जा सकता है, हालांकि, ट्रेन नेटवर्क के कुछ और हफ्तों तक आम जनता के लिए खुलने की संभावना नहीं है.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन में ढील मिलने को लेकर मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार औद्योगिक इकाइयों को भी कुछ छूट मिल सकती है, जबकि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या को मौजूदा स्थिति से 15 फीसदी तक बढाया जा सकता है. हालांकि, रेस्तरां, मॉल, मल्टीप्लेक्स जैसे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. क्योंकि वे पहले में सुपरस्प्रेडर साबित हुए हैं. इसलिए सरकार इन्हें खोलने के बारे में फिलहाल अभी इजाजत नहीं दे सकती है.