महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- अभी और बढ़ेगा कोरोना का प्रकोप, घरेलू उड़ान के लिए मांगा समय

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, सभी लोग कोरोना से डटकर मुकाबला कर रहे हैं. आने वाले दिनों में कोरोना के और भी मरीज बढ़ेंगे, लेकिन घबराएं नहीं." सीएम ने कहा, सभी को इस लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा. इसके लिए सरकार हर हद तक काम करने को तैयार है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Photo Credit- ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा, पहले ही कोरोना (Coronavirus) से बुरी तरह से प्रभावित राज्य में इस वायरस का प्रकोप आने वाले दिनों में और बढ़ेगा. COVID-19 के खिलाफ लड़ाई अब कठिन होने जा रही है, लेकिन इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, सभी लोग कोरोना से डटकर मुकाबला कर रहे हैं. आने वाले दिनों में कोरोना के और भी मरीज बढ़ेंगे, लेकिन घबराएं नहीं." सीएम ने कहा, सभी को इस लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा. इसके लिए सरकार हर हद तक काम करने को तैयार है.

सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'लॉकडाउन में नियमों का पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा, हम यह नहीं कह सकते कि 31 मई तक लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. हमें देखना होगा कि हम कैसे आगे बढ़ें. आने वाला समय महत्वपूर्ण है क्योंकि वायरस तेजी से बढ़ रहा है. मैं मेडिकल सेक्टर के साथ हर परिस्थिति में होने का भरोसा दिलाता हूं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: बीते 24 घंटों में 87 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अबतक कुल 1,758 संक्रमित, 18 की मौत.

आने वाले दिनों में और बढ़ेंगे कोरोना के मरीज-

सीएम ठाकरे ने घरेलू उड़ानों के लिए मांगा समय-

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, आज सुबह मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) से बात की और उनसे अनुरोध किया कि हमें तैयारी करने के लिए कुछ समय दिया जाए. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, 'अब कोरोना वायरस के मामले और बढ़ेंगे. हम इसके लिए अस्पताल बना रहे हैं. मई के अंत तक हमारे पास 14 हजार बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे. अभी सात हजार बेड उपलब्ध हैं. यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: इन 4 राज्यों में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, देश के कुल मामलों में 67 फीसदी COVID-19 के केस यहीं से.

बता दें कि देश में कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 47 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. शनिवार को स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटें में 2,608 नए मामले पाए गए हैं. वहीं 60 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में COVID-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,577 हो गई हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 47,190 हो गई है.

Share Now

\