मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में देश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को कहा कि राज्य में लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद हटेगा या नहीं, यह लोगों द्वारा सरकारी निर्देशों के अनुपालन पर निर्भर करेगा. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी चेतावनी दी.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले संदेश फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लोगों का आपस में मिलने-जुलने से रोकने के लिए राजनीतिक, धार्मिक या खेलकूद से जुड़े कार्यक्रमों की अगले आदेश तक इजाजत नहीं होगी. कोरोना वायरस का प्रकोप: मुंबई के धारावी में कोरोना का तीसरा मामला, डॉक्टर निकला पॉजिटिव
CM Uddhav Balasaheb Thackeray addressing the State https://t.co/uu9f6xruJ4
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 4, 2020
दिल्ली में तबलीगी जमात से जानलेवा वायरस के फैलने के मुद्दे पर शिवसेना अध्यक्ष ने टिप्पणी करते हुए कहा, "हमने दिल्ली में जो कुछ भी हुआ उसे महाराष्ट्र में नहीं होने दिया. जमात को पहले यहां कार्यक्रम के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में हालात को देखते हुए मना कर दिया गया. अधिकारियों ने दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होने वाले सभी लोगों का पता लिया है.”
The current count of COVID19 patients in the state of Maharashtra is 537.Yesterday, Mumbai 28, Thane Region 15, Amravati 01,PCMC 01, Pune 02 such new 47 positive cases have been identified.
Tilldate 50 people have been cured and discharged from the hospital.#CoronaVirusUpdates
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) April 4, 2020
महाराष्ट्र में शनिवार (दोपहर 3 बजे तक) को कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए. आज मुंबई में 28, ठाणे परिसर में 15, अमरावती में 1, पिंपरी चिंचवड में 1, पुणे में 2 संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है. जबकि राज्य में अब तक 50 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.