लॉकडाउन हटाने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, बोले- महाराष्ट्र में फैसला जनता पर निर्भर करेगा
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में देश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को कहा कि राज्य में लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद हटेगा या नहीं, यह लोगों द्वारा सरकारी निर्देशों के अनुपालन पर निर्भर करेगा.  साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी चेतावनी दी.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले संदेश फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लोगों का आपस में मिलने-जुलने से रोकने के लिए राजनीतिक, धार्मिक या खेलकूद से जुड़े कार्यक्रमों की अगले आदेश तक इजाजत नहीं होगी. कोरोना वायरस का प्रकोप: मुंबई के धारावी में कोरोना का तीसरा मामला, डॉक्टर निकला पॉजिटिव

दिल्ली में तबलीगी जमात से जानलेवा वायरस के फैलने के मुद्दे पर शिवसेना अध्यक्ष ने टिप्पणी करते हुए कहा, "हमने दिल्ली में जो कुछ भी हुआ उसे महाराष्ट्र में नहीं होने दिया. जमात को पहले यहां कार्यक्रम के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में हालात को देखते हुए मना कर दिया गया. अधिकारियों ने दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होने वाले सभी लोगों का पता लिया है.”

महाराष्ट्र में शनिवार (दोपहर 3 बजे तक) को कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए. आज मुंबई में 28, ठाणे परिसर में 15, अमरावती में 1, पिंपरी चिंचवड में 1, पुणे में 2 संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है. जबकि राज्य में अब तक 50 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.