मुंबई: अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) किए जाने पर बीजेपी के साथ ही पीएम मोदी विपक्ष के निशाने पर है. विपक्ष बीजेपी के इस फैलसे का विरोध करते हुए इसे सरदार पटेल का अपमान बता रहा है. विपक्ष की पार्टियों में शिवसेना ने भी बीजेपी के इस फैसले का विरोध कर चुकी हैं. वहीं बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी किए जाने पर बीजेपी तंज सका. ठाकरे ने कहा अब तो मुझे लगता है कि हम एक भी मैच नहीं हारेंगे क्योंकि स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है.
सीएम उद्धव ठाकरे सदन में कहा, "वीर सावरकर को लेकर बीजेपी बहुत प्रेम दिखा रही है. सावरकर को भारत रत्न दिए जाने के लिए दो बार केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया. मुझे बताइए क्यों नहीं दिया गया?'' उन्होंने कहा सभी महापुरुषों को बीजेपी अपना बता रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल हो या सावरकर. उद्धव ठाकरे ने कहा हमने छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा है, लेकिन उन्होंने सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल दिया है. ऐसे में हमें आपसे हिंदुत्व नहीं सीखना है. यह भी पढ़े: Motera Stadium: विवाद के बीच सरकार ने कहा-सिर्फ मोटेरा स्टेडियम का नामकरण मोदी पर हुआ, परिसरपटेल के ही नाम पर रहेगा
We won’t lose any cricket match as name of stadium (Motera) has been changed to Narendra Modi stadium. We've named int'l airport after Chhatrapati Shivaji Maharaj but they've changed Sardar Patel stadium's name. We don’t have to learn Hindutva from you: Maharashtra CM in Assembly pic.twitter.com/ckP14r3Ulq
— ANI (@ANI) March 3, 2021
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का 24 फरवरी को अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया. जिसके बाद स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है जबकि पहले इसे मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता है.
हालांकि स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखे जाने को लेकर उठे विवाद के बाद केंद्र सरकार की तरफ से स्पष्ट किया कि सिर्फ मोटेरा स्टेडियम का नाम बदला गया है जबकि पूरे खेल परिसर का नाम सरदार पटेल पर ही रहेगा.