
CM Fadnavis on Nagpur Violence: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में हुई हिंसा के बाद पूरी तरह से एक्शन में आ गए हैं. हिंसा और औरंगजेब की कब्र से जुड़ी घटनाओं के बाद पहली बार नागपुर पहुंचे सीएम फडणवीस ने दंगाइयों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी और अगर वे पैसे नहीं देंगे, तो उनकी संपत्तियां बेची जाएंगी. साथ ही, जरूरत पड़ी तो बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया जाएगा. यानी जरूरत पड़ने पर उत्तर प्रदेश की तरफ नागपुर के दंगाइयों के खिलाफ भी योगी बाबा की तरह फडणवीस का बोल्डोजर चल सकता है.
दंगाइयों के खिलाफ चलेगा बुलडोजर!
फडणवीस ने कहा, "जब तक आखिरी दंगाई को नहीं पकड़ा जाएगा, पुलिस चुप नहीं बैठेगी," उन्होंने यह भी बताया कि नागपुर में हुई घटना के बाद पुलिस ने पूरी स्थिति की समीक्षा की, जिसमें अब तक 104 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंगाइयों को गिरफ्तार किया है, और आगे भी गिरफ्तारियां की जाएंगी. यह भी पढ़े: Nagpur Violence: नागपुर हिंसा को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई
नागपुर हिंसा को लेकर एक्शन में सीएम फडणवीस
दंगाइयों को कब्र से भी ढूढ़ कर निकाला जायेगा: सीएम फडणवीस
सीएम फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि दंगों में शामिल या दंगाइयों की मदद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा, दंगा करने वाले लोग कब्र में भी छुपे होंगे तो उन्हें ढूढ़ कर निकाला जायेगा.
वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधानसभा में नागपुर हिंसा के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि इस मामले में जांच जारी है और फिलहाल शहर में शांति बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि नागपुर में 1992 के बाद से कभी दंगे नहीं हुए और यह हालिया घटनाएं जानबूझकर भड़काई गईं. जिन लोगों का इस हिंसा में हाथ है, उन्हें "कब्र से भी खोदकर हम बाहर निकालेंगे.