Eknath Shinde Health Update: महाराष्ट्र के कायर्वाहक सीएम एकनाथ शिंदे बीते कई दिन से बीमार चल रहे है. उनके स्वास्थ्य में सुधार ना देखे महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम ठाणे के जुपिटर अस्पताल पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों ने उन्हें स्वास्थ्य की जांच करने की सलाह दी है. फिलहाल उनके स्वास्थ्य की जांच चल रही है. हालांकी बात कि अस्तपताल जाते समय उनसे उनकी तबियत के बारे में सवाल किया. जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि उनकी तबियत ठीक हैं. मीडिया के सवालों का स्वस्थ होने बात उन्होंने भले ही कहा. लेकिन उनकी तबियत ठीक नहीं है .
वहीं इससे पहले शुक्रवार को सीएम एकनाथ शिंदे की तबियत ठीक नहीं होने पर वे अपने गांव सतारा चले गए थे. जहां पर दो दिन आराम करने के बाद रविवार को मुंबई लौट आये थे. मुंबई आने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे ठीक हैं. लेकिन सोमवार को फिर से उनकी तबियत ख़राब हो गई. जिसके बाद महायुती की सभी बैठके रद्द कर दी गई थी. यह भी पढ़े: Eknath Shinde: सीएम पर सस्पेंस के बीच एकनाथ शिंदे की बिगड़ी तबीयत, जांच के लिए सतारा उनके निवास स्थान डॉक्टरों की टीम पहुंची
एकनाथ शिंदे पहुंचे ठाणे के जुपिटर अस्पताल:
#WATCH | Thane: On being asked about his health condition, Maharashtra Caretaker CM Eknath Shinde says "Badhiya hai." pic.twitter.com/EvejRPRkbP
— ANI (@ANI) December 3, 2024
पहली बार बीमार पड़ने पर डॉक्टरों की टीम उनके गांव सतारा पहुंची. जहां पर उनके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई थी. लेकिन महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एकनाथ शिंदे दो दिन अपने गांव सतारा आराम करने के बाद मुंबई आ गए और उन्हें आर्म नहीं मिलने पर सोमवार को थोडा तबियत पहले बिगड़ी. वहीं तबियत में सुधार नहीं होने पर अज उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचना है.
5 दिसंबर को सीएम पद को लेकर शपथ ग्रहण:
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबियत ठीक नहीं चल रही है. इस बीच प्रदेश में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण होने जा रहा है. हालांकि प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा. अभी सस्पेंस बना हुआ है. क्योंकि महायुती की तरफ से अभी तक अधिकारिक रूसे ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन बीजेपी सूत्रों की माने तो प्रदेश का अगला सीएम देवेंद्र फडनवीस होंगे. वही महायुती से शिवसेना से एकनाथ शिंदे और एनसीपी से अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाय जाएगा.