Eknath Shinde's Health Deteriorates In His Native Village Satara: महाराष्ट्र चुनाव में महायुती को मिली बहुमत के बाद भी प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच प्रदेश के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे दो दिन पहले नाराज होकर अपने गांव सतारा चले गए. लेकिन उनके बारे में खबर है कि उनकी तबियत बिगड़ गई है. सीएम एकनाथ शिंदे की तबियत बिगड़ने के बाद उनके निवास स्थान डॉक्टरों की टीम पहुंच चुकी है.
फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनके निवास स्थान पर मौजूद हैं. डॉक्टरों की टीम ने प्रदेश के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे को आराम की सलाह दी है. बताना चाहेंगे कि गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग के बाद मुंबई लौटे सीएम शिंदे सतारा चले गए थे, तब उनके पार्टी नेताओं ने कहा था कि सीएम की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें जुखाम और बुखार है. यह भी पढ़े: Maharashtra Govt Formation: महाराष्ट्र के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह, मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस बरकरार
एकनाथ शिंदे की बिगड़ी तबीयत:
Maharashtra News : Eknath Shinde की तबियत खराब हुई #maharashtra #eknathshinde pic.twitter.com/1GLxM3BtJJ
— News18 India (@News18India) November 30, 2024
बुखार से पीड़ित है सीएम एकनाथ शिंदे:
शिंदे परिवार के डॉक्टर पार्टे ने बताया कि शिंदे अब बेहतर हैं. उन्हें 99 डिग्री सेल्सियस बुखार था और उन्हें सलाइन दी गई थी. डॉक्टर ने कहा कि यह वायरल संक्रमण है, इसलिए उन्हें थोड़ी खांसी और जुकाम है.
5 दिसंबर को है शपथ ग्रहण:
महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा. सस्पेंस जरूर बना हुआ है. लेकिन महायुती में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने की वजह से देवेन्द्र फडणवीस का नाम फिलहाल रेस में सबसे आगे चल रहा है. जिसके बारे में में जल्द ही अधिकारिक घोषणा होने वाली है.