Maharashtra Shocker: जलगांव में झूला बना मौत की वजह, झूलते समय 9वीं कक्षा के छात्र की फंसकर गई जान

महाराष्ट्र के जलगांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 20 नवंबर रविवार को आलमनेर शहर में एक 14 वर्षीय लड़का जो 9वीं क्लास का छात्र था. घर में झूला झूलते समय रस्सी में फंस जाने से उसकी जान चली गई

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Maharashtra Shocker: महाराष्ट्र के जलगांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 20 नवंबर रविवार को आलमनेर शहर में एक 14 वर्षीय लड़का जो 9वीं  क्लास का छात्र था. घर में झूला झूलते समय रस्सी में फंस जाने से उसकी जान चली गई. साम न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मृतक लड़के की पहचान मुंधड़ा ग्लोबल स्कूल के छात्र वेदांत संदीप पाटिल (Vedant Sandeep Patil)  के रूप में हुई हैं.

लड़के के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपने घर की ऊपरी मंजिल पर लगे झूले पर बैठकर पढ़ाई कर रहा था. इसी बीच झूला झूलते समय वह रस्सी में फंस गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे पर घर वालों की नजर पड़ने के बाद उसे आनन-फानन में पद्मश्री अस्पताल ले गये. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: UP: गाजियाबाद में रामलीला मैदान में झूलते समय टूटकर झूला नीचे गिरा, 2 बच्चे समेत 4 घायल- Video

बच्चे की मौत के बाद जलगांव के आलमनेर पुलिस स्टेशन में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की आगे की जांच की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेदांत के माता-पिता टीचर हैं. उनकी मां ने "कौन बनेगा करोड़पति" के मराठी संस्करण "कौन बनेगा करोड पति में हिस्सा ले चुकी है.

बताना चाहेंगे कि महाराष्ट्र के जलगांव में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले 2018 में जलगांव के पारोला में झूला झूलते समय गले में झूले की रस्सी फंसने की वजह से एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. यह बच्चा अपने घर में झूला झूल रहा था.

Share Now

\