UP: गाजियाबाद में रामलीला मैदान में झूलते समय टूटकर झूला नीचे गिरा, 2 बच्चे समेत 4 घायल- Video
झूला टूटा (Photo Credits IASN)

Ghaziabad Jhula Accident: गाजियाबाद के रामलीला मैदान में झूला झूलते समय हादसा हो गया. दरअसल, झूला झूलते समय एक ट्रॉली टूट गई. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. घटना में दो बच्चे और दो महिलाएं घायल हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मामले में अगर कोई लापरवाही हुई है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामला गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान का है. जहां पर रामलीला मैदान में मेला लगा है.

यहां हर साल कुछ झूले भी लगाए जाते हैं। बीती रात भी तमाम लोग झूला झूलने के लिए आए थे। उसी दौरान ट्रॉली वाले झूले राउंड करते समय एक ट्रॉली अचानक टूट गई। इसके चलते झूले से कई लोग नीचे गिर गए. आनन-फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इनको उपचार दिया गया. यह भी पढ़े: Mohali Jhula Accident: मोहाली में बड़ा हादसा, मेले में अचानक टूटा आसमानी झूला, कई लोग घायल- Watch Video

Video:

बता दें, घंटाघर रामलीला मैदान काफी व्यस्त रहता है। हर साल यहां पर लाखों की संख्या में लोग आते हैं और मेले को इंजॉय करते हैं। लेकिन इस हादसे के बाद निश्चित तौर पर लोगों की सुरक्षा की लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

पीकेटी/एएनएम