महाराष्ट्र सीआईडी (Maharashtra CID) की वेबसाइट को हैकर्स ने हैक कर लिया है. हैकर्स ने वेबसाइट पर दिल्ली हिंसा को लेकर कुछ भड़काऊ बातें भी लिख दीं. हालांकि वेबसाइट अब ठीक से काम कर रही है. CID की वेबसाइट को हैक करने वालों ने खुद को खुद को Legion (सैन्य टुकड़ी) बताया है. हैकर्स ने बताया है कि उन्होंने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया है. वेबसाइट पर लिखा गया था "लीजन द्वारा हैक किया गया. इमाम महदी की सरकार. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेबसाइट पर दिए गए संदेश में लिखा था 'मुसलमान हर जगह हैं. मुस्लिम भाईचारे की ताकत को महसूस करो.
वेबसाइट पर लिखा गया था, "भारत में मुस्लिम परिवार के लोगों को हिंदुओं की भीड़ मार रही है. सैकड़ों मुससलमान और उनके रिश्तेदारों ने अपनी जान गंवा दी. मोदी सरकार भारत में एंटी-मुस्लिम माहौल बनाना चाहती है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत यात्रा के लिए आए थे…तीन दिनों में 45 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई…इनमें से ज्यादातर मुस्लिम हैं. हिंसा में 150 से ज्यादा अन्य लोगो जख्मी हो गए.
यहां देखें ट्वीट-
MAHARASHTRA CID WEBSITE HACKED; MESSAGE POSTED#MAHARASHTRA_CID#CID#UddhavThackeray #mumbaipolice pic.twitter.com/99Ex33bhyN
— Rayan Mitra (@rayan_mitra) March 6, 2020
हैकर्स ने वेबसाइट पर एक फोटो भी डाला है. इस तस्वीर में एक शख्स हाथ में झंडा लिए घोड़े पर सवार है. तस्वीर पर लिखा है, 'इमाम महदी की सरकार' (The government of Imam Mahdi). बता दें कि दिल्ली हिंसा में सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसक झड़पों के बाद 23 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में 45 लोगों की मौत हुई. साथ सैकड़ों घायल हुए.