महाराष्ट्र: 21 वर्षीय युवती से बलात्कार और उसे प्रताड़ित करने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई तालुका में एक 21 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर अगवा कर एक साल तक उससे बलात्कार और प्रताड़ित करने के आरोप में ग्यारह व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
पालघर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar) के वसई तालुका (Vasai) में एक 21 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर अगवा कर एक साल तक उससे बलात्कार (Rape) और प्रताड़ित (Tortured) करने के आरोप में ग्यारह व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस जनसंपर्क अधिकारी हेमंत काटकर ने कहा कि वसई पुलिस ने बुधवार को 11 व्यक्तियों पर एक मुकदमा दर्ज किया है और अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी वसई में रणगांव और कलाम के निवासी हैं. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने उसे बंदी बना कर बलात्कार और प्रताड़ित किया.
अधिकारी ने कहा कि जुलाई 2018 में एक आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता के साथ संबंध बनाया और बाद में अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया. पीड़िता ने आरोपी के साथ शादी की यह साबित करने के लिए पीड़िता से जबरन कुछ सादे कागजों और हलफनामों पर दस्तखत करवाया गया. यह भी पढ़ें: मुंबई: गोवंडी में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
काटकर ने कहा कि बंधक बनाकर रखे जाने के दौरान महिला से कई बार बलात्कार किया गया जिसके कारण उसके गर्भ से एक बच्ची का जन्म हुआ. पीड़िता के साथ इस साल दिसंबर तक दुष्कर्म हुआ जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.