Brain Dead Woman Gives life to 4 Persons: ब्रेन डेड महिला ने लिवर, किडनी और लंग्स डोनेट कर 4 लोगों को दिया जीवनदान

62 वर्षीय नवी मुंबई की महिला जिसे डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित किया गया था. उसने चार लोगों को अपने बॉडी ओर्गंस डोनेट कर नया जीवनदान दिया है. महाराष्ट्र के पनवेल की रहने वाली महिला को 26 सितंबर को गंभीर हालत में नवी मुंबई के बेलापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

62 वर्षीय नवी मुंबई की महिला जिसे डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित किया गया था. उसने चार लोगों को अपने बॉडी ओर्गंस डोनेट कर नया जीवनदान दिया है. महाराष्ट्र के पनवेल की रहने वाली महिला को 26 सितंबर को गंभीर हालत में नवी मुंबई के बेलापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने बुधवार को कहा कि महिला को इंट्राक्रैनील रक्तस्राव (intracranial haemorrhage) का पता चला था और सभी उपचारों और प्रयासों के बावजूद, वह ठीक नहीं हुई और 29 सितंबर को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग की जिसके बाद वे उनके अंग दान करने के लिए तैयार हो गए. यह भी पढ़ें: इंदौर: मौत के बाद भी उन 4 लोगों के भीतर जीवित रहेगी यह महिला, जिन्हें नई जिंदगी की सौगात देकर हुई इस दुनिया से विदा

अस्पताल के डॉक्टरों ने मृतक डोनर से लीवर, किडनी और फेफड़े निकाल कर सुरक्लिषित रख लिए. डॉक्टर्स ने बताया कि,' मृतिका का लीवर कोल्हापुर के एक 39 वर्षीय व्यक्ति को ट्रांसप्लांट किया गया, जो एंड-स्टेज लीवर की बीमारी से पीड़ित था. यह भी पढ़ें: पांच महीने की नन्हीं बच्ची का लीवर ट्रांसप्लांट, मां ने दिया नया जीवन

डॉक्टर्स ने बताया कि महिला की किडनी नवी मुंबई के दो मरीजों को ट्रांसप्लांट की गई. महाराष्ट्र में फेफड़े के लिए उपयुक्त प्राप्तकर्ता नहीं था, इसलिए फेफड़े जोनल ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेशन सेंटर के माध्यम से चेन्नई में एक शख्स को ट्रांसप्लांट किया गया.

ऑर्गन पहुंचाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था और अंग को अस्पताल से मुंबई हवाई अड्डे 38 मिनट में पहुंचाया गया.  फिर चेन्नई के लिए उड़ान भरी, अस्पताल ने महिला के परिवार को अंगों को दान करने और चार रोगियों को नया जीवनदान देने के लिए धन्यवाद दिया.

Share Now

\