मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा जिले के मालेगांव के एक कुएं से पांच लोगों का शव बरामद किया गया है. बरामद शव में मां के साथ चार बेटियों के हैं. कुएं में तैरते शव को गांव वालों द्वारा देखे जाने के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस (Police) घटना स्थल पर पहुंचकर कुएं से मां समेत चारों बेटियों के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है. फिलहाल घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है कि यह आत्महत्या या फिर हत्या करने के बाद शव को कुएं में भेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
खबरों के अनुसार मृतक महिला की पहचान उज्ज्वला बबन ढोके के रूप में हुई है, वहीं बेटियों की पहचान वैष्णवी बबन , दुर्गा बबन, आरुषि बबन, पल्लवी बबन, बताया जा रहा है. ये सभी शव आज सुबह में बरामद किये गए हैं. ग्रामीणों की माने तो महिला के पति की मौत एक महीने पहले ही जहरीली दवा खाने से हो चुकी है. जो महिला अपनी चार बेटियों के साथ अकेले ही रह रही थी. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: पति ने मायके जानें से किया मना तो पत्नी ने 2 बच्चों संग लगाई आग, मां-बेटी की मौत
Maharashtra: Bodies of a woman and her 4 daughters found floating in a well in Buldhana's Malegaon, today; police investigation underway.
— ANI (@ANI) September 23, 2019
वहीं इस पूरे घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि सामूहिक आत्महत्या है या कोई दुर्घटना. हालांकि गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि पति के मौत के बाद घर की आर्थिक हालत खराब हो चुकी थी. गांव के लोगों का कहना है कि घटना के पीछे यह भी एक वजह हो सकता है. फिलहाल अभी तक किसी भी बात की अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं ही पाई हैं.