महाराष्ट्र बंद: हिंसक हुआ मराठा आंदोलन, ट्रक में लगाई आग, सांसद को खदेड़ा
बता दें कि साल 2016 में मराठा समुदाय ने आरक्षण के लिए मराठा क्रांति मोर्चा' बनाया था. समुदाय की ओर से नौकरी में आरक्षण की मांग की गई है.
मुंबई: महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर मराठा समुदाय द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया है. इसका सबसे ज्यादा असर मराठवाड़ा इलाके में देखा जा रहा है. मराठवाड़ा के प्रमुख शहर औरंगाबाद में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की. औरंगाबाद और उसके करीब के शहरों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गईं हैं और स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया हैं. कई जगह लोगों ने चक्का जाम कर रखा है. बता दें कि आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को एक युवक ने गोदावरी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की थी. इस घटना के बाद आंदोलन और भड़क गया है.
मराठा आंदोलन के चलते लातूर और बीड़ ज़िले भी प्रभावित हुए हैं, बीड जिला भी पूरी तरह से बंद है. वहीं, मराठा क्रांति मोर्चा के कथित कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद के गंगापुर इलाके में एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
इससे पहले औरंगाबाद में स्थानीय लोगों ने शिवसेना सांसद चंद्रकांत खैरे की गाड़ी पर हमला कर दिया. वह गोदावरी में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक के दाह-संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे.
वहीं, बीती रात नवी मुंबई में आरक्षण की मांग पर आंदोलनकारी हिंसक हो उठे और टायरों में आग लगाकर ट्रैफिक रोकने की कोशिश की. परभणी जिले के गंगाखेड में एक बस फूंक दी गई. 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को घेरने की तैयारी करने की योजना बना रहे मराठा क्रांति मोर्चा के कम से कम 20 सदस्यों को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि साल 2016 में मराठा समुदाय ने आरक्षण के लिए मराठा क्रांति मोर्चा' बनाया था. समुदाय की ओर से नौकरी में आरक्षण की मांग की गई है.