उत्तर प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने शख्स गिरफ्तार, ATS ने मुंबई के चुनाभट्टी से दबोचा
उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पकड़ लिया गया है. महाराष्ट्र एंटी टेरर स्क्वायड (ATS) ने मुंबई के चुनाभट्टी (Chunabhatti) से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स का नाम कामरान अमिन खान (Kamran Amin Khan) बताया जा रहा है. वहीं सीएम योगी को धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने गोमती नगर पुलिस थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की थी और मुंबई में संदिग्ध होने के बारे में महाराष्ट्र एटीएस को जानकारी दी थी. जिसके बाद महाराष्ट्र ATS ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दिया गया है और कल मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा
उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पकड़ लिया गया है. महाराष्ट्र एंटी टेरर स्क्वायड (ATS) ने मुंबई के चुनाभट्टी (Chunabhatti) से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स का नाम कामरान अमिन खान (Kamran Amin Khan) बताया जा रहा है. वहीं सीएम योगी को धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने गोमती नगर पुलिस थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की थी और मुंबई में संदिग्ध होने के बारे में महाराष्ट्र एटीएस को जानकारी दी थी. जिसके बाद महाराष्ट्र ATS ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दिया गया है और कल मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. धमकी देने वाले कामरान अमिन खान ने मैसेज में लिखा था कि मैं योगी आदित्यनाथ को बम से हमला कर जान से मार दूंगा. सोशल मीडिया व्हाटसऐप नंबर पर धमकी का मैसेज आया था. धमकी के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था.
ANI का ट्वीट:-
उत्तर प्रदेश पुलिस 112 के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाटसएप नम्बर पर 7570000100 पर गुरुवार रात 12:32 पर धमकी भरा मैसज आया. वहीं मामला राज्य के सीएम से जुड़ा था. जिसके बाद पूरी प्रशासन हरकत में आ गई. बता दें कि इससे पहले भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. कुछ महीनों पहले भी इसी तरह की धमकी मिली थी. जिसके बाद एक शख्स को पकड़ा गया था.