महाराष्ट्र : लातूर की दोनों विधानसभा सीटों पर जीते रितेश देशमुख के भाई अमित और धीरज, एक्टर ने भावुक तस्वीर शेयर कर किया पिता विलासराव को याद
रितेश देशमुख (Image Credit: Twitter)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं. राज्य में एक बार फिर बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shivsena) मिलकर सरकार बनाने जा रही हैं. हालांकि इस बीच अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का परिवार भी खुशी से फूला नहीं समां रहा है. क्योंकि रितेश देशमुख के दोनों भाई अमित और धीरज देशमुख ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) की तरफ से लड़ते हुए लातूर (Latur) सिटी और ग्रामीण से बाजी मार ली हैं. भाइयों को मिली इस कामयाबी के बाद अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने पिता विलासराव देशमुख को याद करते हुए एक बेहद ही इमोशनल ट्वीट किया है.

रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘हमने कर दिया पापा, अमित देशमुख ने लातूर सिटी में 42 हजार  वोटों जीत दर्ज की है जबकि धीरज देशमुख ने लातूर ग्रामीण में 1 लाख 20 हजार वोटों से जीत पाई है. हम भरोसा दिखाने के लिए लातूरवासियों का धन्यवाद.

बता दें महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें है. इन प्रमुख सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था. जिन वोटों की गिनती आज हो रही है. फिलहाल अभी भी वोटों की गिनती अभी भी जारी है. राज्य में बीजेपी शिवसेना गठबंधन की सरकार अब तक बनती हुई नजर आ रही है. बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को 150 से अधिक सीटें मिल रही है. जबकि कांग्रेस और एनसीपी को 100 के करीब.