बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ मतदान करने पहुंचे.
Shah Rukh Khan and his wife Gauri cast their votes at polling booth no 177 in Bandra West, Mumbai. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/kp6kt9IYWw— ANI (@ANI) October 21, 2019
जावेद अख्तर आज अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ मतदान करने पहुंचे.
Shabana Azmi and Javed Akhtar after casting their vote at a polling booth in Mumbai. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/JQXSL5sxUJ— ANI (@ANI) October 21, 2019
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने मुंबई में अपनी पत्नी सुनीता के साथ मतदान किया.
#MaharashtraAssemblyPolls: Actor Govinda & wife Sunita cast their vote at a polling booth in Andheri (West). pic.twitter.com/7Jr3XkUgDA— ANI (@ANI) October 21, 2019
Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र (Maharshtra) और हरयाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान शुरू हो चुका है. एक बार फिर बीजेपी (BJP) इन दोनों ही राज्यों में बहुमत के साथ जीत हासिल करने की कोशिशों में जुटी हुई है तो वहीं विपक्षी पार्टी भी एड़ी चोटी का दम लगाती हुई नजर आ रही है. बात करें महाराष्ट्र की तो यहां 3,237 उम्मीदवारों की किस्मत फैसला आज मतदाताओं द्वारा किया जाएगा. महाराष्ट्र में 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान किया जा रहा है.
आज फिल्म, राजनीति, खेल, व्यापार समेत अन्य वर्गों से जुड़ी कई गणमान्य हस्तियां यहां मतदान करने पहुंचेगी. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), आनंद महिंद्र, अनिल अंबानी (Anil Ambani), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), रणबीर कपूर, किरण राव, आमिर खान, नाना पाटेकर जैसी नामचीन हस्तियां आज यहां मतदान करेंगी.
Mumbai: Preparation underway at booth number 283-284 ahead of polling for the Bandra West assembly constituency. Ashish Shelar from BJP and Asif Zakaria from Congress are contesting from this constituency. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/NJ5zTgI6U7
— ANI (@ANI) October 21, 2019
इसी के साथ विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो चुका है. मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके स्थित बूथ क्रमांक 283-284 की ये तस्वीर सामने आई है जहां अधिकारी पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.