Schools, Colleges Closed In Nagpur: महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से भारी बारिश जारी है. बारिश के चलते कई जिलों में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. जिसके चलते नीचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया. महाराष्ट्र में जारी भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने आज यानी 22 जुलाई को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिस अलर्ट के बाद जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद आज बंद रहेंगे.
जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंग. नागपुर जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर (DM Dr. Vipin Itankar) ने रविवार शाम एक पत्र जारी किया. जिस पत्र में जिले के सभी स्कूल और कॉलेज को बारिश के चलते बंद रखने को कहा गया है. यह भी पढ़े: Maharashtra Weather Update: राज्य में अगले चार दिनों तक होगी तेज बारिश, कोंकण समेत मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ को अलर्ट
नागपुर में आज सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद:
Nagpur, Maharashtra | All schools and colleges in Nagpur district will remain closed on 22 July due to heavy rain. IMD issued Orange alert in Nagpur: Nagpur District Collector Dr Vipin Itankar pic.twitter.com/z997CrdRFK
— ANI (@ANI) July 21, 2024
भंडारा जिले में भी आज सभी स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद:
भंडारा जिले में भी सोमवार 22 जुलाई को भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिस आशंका के बीच भंडारा जिले में स्कूल, कॉलेज और आगनवाड़ी केंद्र आज यानी सोमवार को बंद रखने के लिए जिला अधिकारी योगेंद्र कुंभेजकर ने आदेश जारी किए हैं. ताकि बारिश से जुड़े किसी भी अपातकालीन स्थिति से बचा जा सके. वहीं जिला अधिकारी ने भंडारा जिले के सभी आगनवाड़ी स्कूल, स्कूल, माध्यमिक छात्र, शिक्षक और शिक्षण से जुड़े कर्मचारियों की छुट्टी का आदेश दिया.
25 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश की संभावना:
महाराष्ट्र में जारी बारिश से जल्द छुटकारा नहीं मिलने वाली है. क्योंकि मौसम विभाग ने प्रदेश में 25 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर संभावना जाहिर किया हैं.