NCP vs NCP:  चुनाव आयोग के फैसले पर शरद गुट से पहले SC पहुंचा अजित गुट, कैविएट दाखिल कर की ये अपील
Supreme Court | PTI

NCP vs NCP: असली एनसीपी अजित गुट की है. चुनाव आयोग ने फैसले को लेकर शरद पवार गुट सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली है. लेकिन उनके याचिका से पहले ही अजित गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है. अजित गुट ने  सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया है. जिसमें अपील की गई है कि उनकी बातें सुनने के बाद ही कोई आदेश पार्टी किया जाये.

दरअसल चुनाव आयोग के फैसले को लेकर शरद पवार गुट नाराज है. ऐसे में शरद पवार का गुट  मंगलवार को चुनाव आयोग का अजित पवार के गुट के पक्ष में फैसला आने के बाद सुप्रीम कोर्ट में  निर्णय को चुनौती देने की बात कही है. यह भी पढ़े: Ajit Pawar Faction Is Real NCP: एमवीए ने एनसीपी पर चुनाव आयोग के फैसले की आलोचना की, शरद पवार गुट बोला- SC में निर्णय को देंगे चुनौती

Tweet: