मुंबई, 6 मई: नागपुर (Nagpur) से हैदराबाद (Hyderabad) के लिए रवाना हुई एक एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) की गुरुवार यानी आज आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि एयर एंबुलेंस में तकनीकी खराबी आने की वजह से ऐसा करना पड़ा. खबरों के मुताबिक टेक ऑफ के दौरान एयर एंबुलेंस का एक टायर किसी तरह से अलग हो गया था. जिसकी वजह से यह घटना घटी.
वहीं इस घटना के बाद चालक दल ने पुष्टि की है कि पायलट्स ने लैंडिंग गियर (Landing Gear) का उपयोग किए बिना एयर एंबुलेंस की बेली लैंडिंग कराई थी. बता दें कि बेली लैंडिंग तब होती है जब कोई विमान अपने लैंडिंग गियर के बिना लैंड करता है और वो मुख्य लैंडिंग डिवाइस के रूप में अपने अंडरसाइड या बेली का उपयोग करता है.
Air ambulance lands safely in #Mumbai after losing tyre during take off. Reports @HeenaGambhir @TimesNow pic.twitter.com/dDsW6vhluT
— Sanjay Jha (@JhaSanjay07) May 6, 2021
यह भी पढ़ें- Maharashtra: मुंबई के कुरार इलाके में पति ने अपनी पत्नी का किया मर्डर, आरोपी गिरफ्तार
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर संजय झा नाम के एक यूजर्स ने एयर एंबुलेंस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा कर्मी एयर एंबुलेंस के लैंड करते ही उसपर पानी का बौछार कर उसमें आग लगने से बचाव कर रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में मरीज, डॉक्टर और चालक दल सभी सुरक्षित हैं.