Maharashtra: बार-बार रेप कर नाबालिग लड़की को किया प्रेग्नेंट, POCSO के तहत केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
Photo Credits: File Image

ठाणे, 3 अगस्त: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक नाबालिग लड़की से बार-बार दुष्कर्म करके उसे गर्भवती करने के आरोपी 19 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय लड़की के साथ अपराध इस साल अप्रैल और अगस्त के बीच हुआ.

अधिकारी ने लड़की की शिकायत के हवाले से बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि रायगढ़ जिले के कामोठे का रहने वाला आरोपी उसे नेरुल के पाल्म बीच रोड स्थित एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने उससे पहली बार दुष्कर्म किया. Delhi: मासूम के साथ दरिंदगी! स्कूल स्टाफ ने साढ़े 3 साल की बच्ची का किया यौन उत्पीड़न

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी ने इस साल अप्रैल से अगस्त के बीच बार-बार लड़की के साथ यह अपराध करता रहा. उन्होंने बताया कि पीड़िता अब दो महीने की गर्भवती है.

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (एन) (बार-बार दुष्कर्म), 506 (आपराधिक मंशा) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)