महाराष्ट्र: पीएम मोदी के बीड रैली से लौट रही पुलिस की गाड़ी पलटी, 9 जवान घायल
पीएम मोदी की रैली के बाद पुलिस का गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त (Photo Credits: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर गुरुवार को बीड (Beed) जिले के परली (Parli) में रैली करने पहुंचे थे. पीएम मोदी की रैली के बाद वहां से वापस लौट रही पुलिस (Police) की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परली-बीड रोड पर सिरसाला (Shirsala) के पास पुलिस की गाड़ी पलट गई. यह हादसा गुरुवार शाम करीब पांच बजे हुआ. इस हादसे में नौ पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, दंगा नियंत्रण यूनिट (Riot Control Unit) का हिस्सा रहे पुलिसकर्मी पीएम मोदी की परली में रैली में तैनात थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि रैली से लौटते वक्त वाहन का एक्सल टूट गया और ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन पलट गया. यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने की आलोचना करने वालों के बयान इतिहास में होंगे दर्ज.

उन्होंने बताया कि छह पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बीड सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अन्य तीन पुलिसकर्मियों का इलाज मजलगांव के एक अस्पताल में चल रहा है.