महाराष्ट्र: यवतमाल में भीषण दुर्घटना, 9 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
सड़क हादसा ( फोटो क्रेडिट: ANI )

महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल में हुए एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा सोमवार की रात हुई जब एक यात्रियों को लेकर जा रही गाड़ी की टक्कर एक ट्रक से हो गई. इस हादसे के दौरान टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा हैं. वहीं इस हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच जुट गई है.

शुरुवाती जांच के बाद पता चला है कि इस हादसे की वजह कोहरे को बताया जा रहा है. बता दें कि हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग 71 पर सोमवार को घने कोहरे की वजह से 50 वाहनों के आपस में टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें सात महिलाएं थी. इसके अलावा दुर्घटना में 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे. दुर्घटना झज्जर फ्लाईओवर के समीप रेवाड़ी-रोहतक-जालंधर राजमार्ग के पास सोमवार सुबह हुई थी.

यह भी पढ़ें:- ग्रेटर नोएडाः चलती कार में लगी आग, इंजीनियर की जलकर मौत

वहीं जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान की मौत हो गई जबकि 34 घायल हो गए थे. एक निजी बस आईटीबीपी जवानों को लेकर घाटी से जम्मू लेकर जा रही थी कि तभी अचानक रामबन जिले के खूनी नाला पर चालक का बस पर नियंत्रण खो गया और वह गहरी खाई में गिर गई थी.